बालक आश्रम में हुई थी मासूम की मौत, कलेक्टर ने अधीक्षक को किया सस्पेंड
बीजापुर @ खबर बस्तर। भैरमगढ़ ब्लॉक के बालक आश्रम में एक छात्र की मलेरिया से मौत के मामले में कलेक्टर ने अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जिस आश्रम में मलेरिया पीड़ित छात्र ने दम तोड़ा है, वहां 3 अन्य छात्र भी मलेरिया से जूझ रहे हैं।
बता दें कि भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत मिरतुर में विस्थापित बालक आश्रम तामोड़ी में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र दिनेश तेलम की शनिवार की सुबह मलेरिया से मौत हो गई। मृतक छात्र दूसरी कक्षा में अध्ययनरत था। वह पिछले 3 दिनों से बीमार चल रहा था। दिनेश की आश्रम में ही मौत हो गई।
आश्रम में मासूम छात्र की मौत से हड़कंप मच गया। मामला जब जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो कलेक्टर राजेंद्र कटारा स्वयं आश्रम पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक की लापरवाही उजागर हुई। शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने बालक आश्रम तामोड़ी के प्रभारी अधीक्षक मोतीराम कडती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आश्रम के अन्य छात्र भी पीड़ित
बताया जा रहा है कि बालक आश्रम तामोड़ी में अध्ययनरत 3 अन्य छात्र भी मलेरिया से पीड़ित हैं। इनका भी इलाज चल रहा है। आश्रम के अन्य छात्रों का भी मलेरिया टेस्ट करवाया जा रहा है।