मंदिर के पट खुले तो कलेक्टर पहुंचे दंतेश्वरी मांई के द्वार, सपरिवार किया माता के दर्शन… क्यूआर कोड को स्कैन कर किया दान
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते शक्तिपीठ को बंद कर दिया गया था। दोबारा जब मंदिर के पट खुले तो मांईजी के दर्शन को श्रद्धालु उमड़ने लगे।
दंतेश्वरी मांई के हजारों-लाखों भक्तों में आम से लेकर खास तक शामिल हैं। इनमें एक नाम और जुड़ गया है आईएएस दीपक सोनी का। पिछले महीने ही उन्होंने दंतेवाड़ा के नए कलेक्टर के तौर पर चार्ज लिया है।
दंतेवाड़ा में ज्वाइनिंग के बाद से वे लगातार काम कर रहे हैं। गरीबी उन्मूलन को हथियार बनाते जिले की बेहतरी के लिए वे जी जान से जुटे हैं। इधर, शक्तिपीठ में पूजा अर्चना बंद होने के चलते वे दंतेश्वरी माता की नगरी में रहकर भी मंदिर में शीश नवाने नहीं पहुंच सके थे।
Read More:
दंतेवाड़ा में मिला कोरोना का पहला मरीज, हैदराबाद से लौटे युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव https://t.co/qVL1U0wgwz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 13, 2020
मंदिर के पट खुले तो आज वे सपरिवार शक्तिपीठ पहुंचे और माता का दर्शन-पूजन कर जिले की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। इस दौरान कलेक्टर सोनी ने मंदिर में लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन कर डिजिटिल माध्यम से मंदिर को दान की राशि चढ़ाई।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर दंतेश्वरी मंदिर में माता को फूल, प्रसाद या दान चढ़ाने की मनाही है। जिला प्रशासन द्वारा मंदिर के भीतर क्यूआर कोड लगाया गया है। इसे स्कैन कर भक्तजनों द्वारा दान की राशि चढ़ाई जा सकती है।
Read More:
जुलाई में नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, केवल एडमिशन की प्रक्रिया होगी… भूपेश कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला https://t.co/6PZ4svlCrk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 12, 2020
स्क्रीनिंग के बाद मंदिर में प्रवेश
मंदिर के प्रवेश द्वार पर ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है जिसमें सेनेटाइज होकर भक्त शक्तिपीठ में प्रवेश कर रहे हैं। इसके अलावा भक्तों की बाकायदा स्क्रीनिंग के बाद इन्हें मंदिर में दाखिल किया जा रहा है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर में प्रतिमाओं को छूने व प्रसाद वितरण पर भी पाबंदी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….