जनपद उपाध्यक्ष निर्वाचन: कांग्रेस ने की 2 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, जानिए किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
रायपुर @ खबर बस्तर। जगदलपुर जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने दो प्रमुख नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जो उपाध्यक्ष चुनने में अहम भूमिका निभाएंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला द्वारा उपाध्यक्ष चयन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन को प्रर्यवेक्षक और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल को सह प्रर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त दोनों पदाधिकारी 22 दिसंबर 2022 को जगदलपुर पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित पार्षदों के साथ मिलकर उपाध्यक्ष चयन के लिए सर्व सम्मति बनाने और जीत सुनिश्चित की कोशिश करेंगे।