नगर पंचायत अध्यक्ष निलंबित: कांग्रेस ने महिला नेत्री को पार्टी से निकाला, PCC ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला नेत्री को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
पीसीसी ने आदेश जारी कर बालोद जिले के नगर पंचायत गुरूर की अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
बताया जा रहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण महिला नेत्री के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई है।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला द्वारा उक्त आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है की पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार टिकेश्वरी साहू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।