डिमरापाल से आई रिपोर्ट, पुलिस के जवान समेत 12 को कोरोना की पुष्टि
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के 12 लोगों को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पाॅजीटिव पाया था और शनिवार को मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल से आई रिपोर्ट में इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें गंगालूर थाने का एक जवान भी शामिल है।
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि शनिवार को मेडिकल काॅलेज डिमरापाल से 12 सेंपल की रिपोर्ट आई। ये सभी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पाॅलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) टेस्ट में पाॅजीटिव पाए गए हैं। इन 12 लोगों में मिंगाचल के दस, मिनूर का एक एवं गंगालूर का एक मरीज शामिल है।
सीएमएचओ डाॅ पुजारी ने बताया कि कोविड हाॅस्पिटल में भोजन की व्यवस्था का जिम्मा जिला पंचायत परिसर में महिला स्व सहायता समूह के कैंटिन को दे दिया गया है। हाॅस्पिटल में सभी मरीजों को वक्त पर भोजन मिल रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…