इस जिले में 3 बजे बंद हो जाएंगी दुकानें, दूध वाले को थोड़ी रियायत
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिला मुख्यालय में जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें दोपहर 3 बजे के बाद नहीं खुलेंगी। जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देख जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने शनिवार को ये आदेश जारी किया।
जिले में कोविड 19 तेजी से फैल रहा है। रोजाना मरीज मिल रहे हैं। इससे जिले में खतरा बढ़ा है और भीड़भाड़ कम करने प्रशासन ने ये कदम उठाया है। आदेश में साफ किया गया है कि स्वास्थ्य सेवा, आपातकालीन सेवा एवं दवा दुकानें 24 घंटे चालू रहेंगी।
Read More:
कोरोना संक्रमित कांग्रेसी नेता की मौत, डिमरापाल मेडिकल कालेज में ली अंतिम सांस… परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती https://t.co/LHmR0ujDLx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 29, 2020
नगरीय क्षेत्र की सभी दुकानें सुबह से दोपहर तीन बजे तक संचालित रहेंगी। इनमें व्यावसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार, ठेला, गुमटी, खोमचे आदि शामिल हैं। सब्जी, दूध, मांस, चिकन, मटन, मछली, अण्डा आदि दुकानें भी तीन बजे बंद हो जाएंगी।
हालांकि घर-घर जाकर दूध बांटने वाले के लिए भी समय सुबह से दोपहर तीन बजे तक होगा लेकिन उसे शाम 5 से 7 बजे तक दूध बांटने की इजाजत दी गई है।
पेट्रोल, डीजल पंप एवं एलपीजी गैस के प्रतिष्ठान भी सुबह से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे जबकि शासकीय एवं अशसकीय बैंको को इसमें 3 बजे तक की छूट दी गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…