केन्द्रीय जेल जगदलपुर में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 31पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोके नहीं रूक रहा है। शनिवार की देर शाम तक संभाग में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों को कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।
संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के केन्द्रीय जेल में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां शनिवार को एक ही दिन में 31 बंदी संक्रमित पाए गए हैं। सेंट्रल जेल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। बीते एक सप्ताह में यहां 49 मामले सामने आ चुके हैं।
Read More:
कोरोना संक्रमित कांग्रेसी नेता की मौत, डिमरापाल मेडिकल कालेज में ली अंतिम सांस… परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती https://t.co/LHmR0ujDLx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 29, 2020
मामले की पुष्टि मेडिकल कालेज डिमरापाल के अधीक्षक डॉ केएल आजाद ने की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अब तक संभाग में कोरोना के 85 मरीज मिले हैं। जिनमें सेंट्रल जेल के बंदी भी शामिल हैं। संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल कालेज के सूत्रों के मुताबिक, आज कुल 39 लोंगो का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिनमें सेंट्रल जेल में मिले मरीजों के अलावा पीटीएस बोधघाट से 2, संतोषी वार्ड से 1, शिवमंदिर वार्ड से 1, जगदलपुर शहर से 1, बोधघाट से 1, डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से 1 और सोनारपाल (बस्तर) से 1 व्यक्ति की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Read More:
जिला अस्पताल में नशे में धुत पड़े रहे डॉक्टर साहब… उधर, चली गई मरीज की जान ! कलेक्टर ने आरोपी डॉक्टर को किया सस्पेंड https://t.co/afoWeMF9tR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 28, 2020
हॉट स्पॉट बना सेंट्रल जेल
जगदलपुर का सेंट्रल जेल कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां कुछ दिन पहले भी 11 और 7 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को मिले पेशेंट को मिलाकर पॉजिटिव केस की संख्या 49 हो गई है। बता दें कि सेंट्रल जेल में समूचे संभाग भर से कैदियों को भेजा जाता है। ऐसे में यहां कोरोना का संक्रमण बढ़ने से जेल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…