मलकानगिरी में फिर मिला कोरोना संक्रमित मरीज, 24 घंटे में मिले 3 पॉजिटिव केस
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले की सीमा से लगे ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। यहां बुधवार को दो लोगों के कोविड 19 संक्रमित होेने की पुष्टि हुई थी। वहीं इसके दूसरे ही दिन एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित 22 वर्षीय युवक तमिलनाडु से वापस लौटा था। इसके बाद उसे कलीमेला में टीएमसी में रखा गया था। युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में एक्टिव केस बढ़कर 3 हो गए हैं।
Read More:
डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर निकला कोरोना से संक्रमित, अधिकारी समेत संपर्क में आने वाले लोगों का होगा टेस्ट https://t.co/7y2kfySet9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2020
बता दें कि मलकानगिरी जिले के कालीमेला क्षेत्र में बुधवार को 2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। ये दोनो मरीज कुछ दिन पहले ही चेन्नई से वापस लौटे थे। इसके बाद इनका सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा गया, जिसमें इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
Read More:
मलकानगिरी में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सुकमा से बजी खतरे की घंटी! https://t.co/EWY3I64LFC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2020
इन दोनों कोरोना मरीजों को भुनेश्वर शिफ्ट किया गया है। वहीं इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। प्रशासन ने लोगों से शासन के नियमों व निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इलाके में अन्य लोगों का भी सैम्पल लिया जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….