15 अगस्त से पहले नक्सली साजिश नाकाम… CRPF जवानों ने बरामद की IED, बारसूर-नारायणपुर मार्ग पर नक्सलियों ने प्लांट किया था
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो को ध्वस्त कर दिया।
सीआरपीएफ जवानों ने बारसूर से नारायणपुर जाने वाले सड़क मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद किया है, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।
जवानों की इस कार्रवाई से जहां एक बड़ा हादसा होने से बच गया, वहीं 15 अगस्त से पहले नक्सलियों की एक बड़ी साजिश भी नाकाम हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बारसूर से नारायणपुर मार्ग पर नक्सलियों ने घोटिया चौक टी पॉइंट पर करीब पांच किलो वजनी आइईडी प्लांट कर रखा था।
सर्चिंग के दौरान शनिवार को सीआरपीएफ 195 बटालियन बारसूर के जवानों ने इस आइईडी को बरामद कर जंगल मे ही डिफ्यूज कर दिया है।
बता दें कि इस सड़क पर जवानों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है। जवानों की टीम अक्सर इस मार्ग पर गश्त के लिए निकलती है। लिहाजा फोर्स के जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आइईडी लगा रखा था, जिसे जवानों ने सतर्कता से ढूंढ निकाला।
नक्सली लगातार इस मार्ग को निशाना बनाते आ रहे हैं। इससे पहले भी इस सड़क पर कई बार आइईडी बरामद किए जा चुके हैं। शहीद सप्ताह के दौरान भी नक्सलियों ने इस मार्ग पर बैनर पोस्टर डालकर सड़क को बाधित किया था।
दक्षिण बस्तर को अबूझमाड़ से जोड़ने वाली यह सड़क हमेशा से नक्सलियों के निशाने पर रही है। दो साल पहले इसी मार्ग पर नक्सलियों ने एक निजी बुलेरो वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।