अगले 24 घंटे रहें सावधान ! इन जिलों में होगी भारी से अति भारी बारिश… मौसम विभाग ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों- बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदा बाजार और महासमुंद जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में 5 जिलों में भारी से अति भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। वहीं बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग के सीमावर्ती जिलों के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। इसके अलावा रायपुर, मुंगेली, दुर्ग, गरियाबंद, धमतरी और कोरबा में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 अगस्त को बनने वाला सिस्टम दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ को ज्यादा प्रभावित करेगा। जबकि 17 अगस्त को बनने वाला सिस्टम सरगुजा को भी राहत पहुंचा सकता है।
बता दें कि बस्तर संभाग में भी लगातार बारिश हो रही है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में पिछले दिनें हुई भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए थे। हालांकि, अभी बारिश रूक रूक कर हो रही है।