डिप्टी डायरेक्टर सस्पेंड : सरकारी गाड़ी में सागौन का परिवहन करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई
रायपुर /बीजापुर @ ख़बर बस्तर। शासकीय वाहन में अवैध सगौन परिवहन करते पकड़ाए पशुधन विकास विभाग के अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने उक्त कार्रवाई की है।
पशुधन विकास विभाग ने सरकारी गाड़ी से अवैध सागौन परिवहन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर में पदस्थ विभाग के उप संचालक डॉ लल्लन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विभाग के अवर सचिव अरविन्द भार्गव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ० लल्लन सिंह, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, बीजापुर द्वारा शासकीय वाहन से वनोपज के अवैध परिवहन किए जाने के कारण वनमण्डल, बीजापुर अंतर्गत वन अपराध प्रकरण 9712/16, दिनांक 31.07.2022 दर्ज होने से डॉ० सिंह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 में निहित प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में डॉ० सिंह का मुख्यालय, संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जगदलपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में डॉ० सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
जानिए क्या है मामला
बता दें कि जिले के भोपालपटनम में वन विभाग की टीम ने पिछले दिनों वेटनरी विभाग की सरकारी एम्बुलेंस से सागौन चिरान जब्त किया था।
फारेस्ट नाके पर वन अमले ने गाड़ी रोकी तो उसमें सागौन भरा था। गाड़ी को खुद विभाग के उप संचालक लल्लनसिंह चला रहे थे।