मूली मे दिखी शिवलिंग की आकृति, पूजा करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक किसान की बाड़ी से निकले मूली का आकार शिवलिंग से मिलता-जुलता होने से इसकी पूजा करने लोगों की भीड़ जुट गई।
दरअसल, सांकरा-नगरी गांव के रहने वाले किसान पवन साहू ने अपने खेत से मूली खोद कर निकाल रहे थे तो एक मूली को देखकर उनकी नजर ठिठक गई। इस मूली की आकृति बिल्कुल शिवलिंग की तरह थी।
पवन साहू ने यह बात अपने पड़ोसियों को बताई और यह खबर पूरे मोहल्ले और गांव में आग की तरह फैल गई।
फिर क्या था, जैसे ही लोगों को इसका पता चला शिवलिंग की आकृति देखने और दर्शन करने गांव वालों की भीड़ जमा हो गई।
शिवलिंग की आकृति वाले मूली का दर्शन करने ग्रामीण महिला, पुरूष व बच्चे सभी नारियल, अगरबत्ती लेकर पहुंचने लगे। स्थानीय लोगों ने मूली पर चढ़ावा चढ़ाना भी शुरू कर दिया।
गांव के बस स्टैण्ड मे ही टेन्ट लगाकर इसे आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। माघी पूर्णिमा के मौके पर मूली पर शिवलिंग की आकृति निकलने पर इसके दर्शन करने आसपास के ग्रामीण भी पहुंचने लगे।
पवन साहू की पत्नी फुलेश्वरी साहू ने बताया कि माघी पूर्णिमा के पूर्व संध्या जब वे अपने घर की बाड़ी से सब्जी के साथ मूली की खुदाई की तो देखा कि एक आकृति उभरी हुई है।
जब उसको बाहर निकालकर देखा तो यह शिवलिंग की आकृति है। उन्होंने यह बात पड़ोसियों को बताई तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। देखते-देखते लोग पूजा आरती करने लगे।