रेप का आरोपी गिरफ्तार : शादी का झांसा देकर युवती से 6 साल तक करता रहा दुष्कर्म, 24 घण्टे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ 6 साल तक दुष्कर्म किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 04.02.2023 को पीड़िता ने गीदम थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रमेश नेताम निवासी-गुमड़ा थाना गीदम पेशे से राजमिस्त्री का कार्य करता है। पीड़ित युवती उसी के साथ मजदूरी का कार्य करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हुई।
इस बीच आरोपी रमेश नेताम ने पीड़ित युवती से शादी करने की बात कहते हुए उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और फरवरी 2017 से 21 जनवरी 2023 तक लगातार अलग-अलग जगहों में रखकर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता द्वारा शादी करने की बात कहने पर आरोपी युवक जल्दी ही शादी करने का झूठा आश्वासन देता रहा।
पीड़िता द्वारा शादी करने का दबाव डालने पर आरोपी रमेश नेताम ने स्वयं को पहले से शादी-शुदा होना बताते हुए युवती से शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसपर पीड़ित युवती द्वारा थाना गीदम में आरोपी रमेश नेताम के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 13/2023 धारा 376 भा.द.वि. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एफआईआर दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर पुलिस की टीम ने टीआई सलीम खाखा के नेतृत्व में आरोपी रमेश नेताम पिता शिवकुमार नेताम उम्र 34 वर्ष निवासी-गुमड़ा थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुभाष पवार, उप निरीक्षक उर्मिला साहू व प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कश्यप, चेतन नागेश की मुख्य भूमिका रही।