कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले सातवें वेतनमान के एरियर्स का होगा भुगतान… वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। अगर आप शासकीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को दीपावली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है।
दरअसल, राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर्स की 5वीं किश्त के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने उक्त आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक, कर्मचारियों को पांचवीं किश्त के रूप में जनवरी 2017 से मार्च 2017 तक का वेतन भुगतान किया जायेगा।
गौरतलब है कि शासकीय कर्मचारियों को एरियर्स 6 किश्तों में भुगतान होना था, जिसमें से ये 5वीं किश्त जारी हो गई है। इससे पहले 1 दिसंबर 2021 को चौथे किश्त के भुगतान का आदेश जारी किया गया था।
बता दें कि सातवें वेतनमान के एरियर्स को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लगातार पहल कर रहा था। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने इस संदर्भ में राज्य सरकार से पत्राचार भी किया था।
राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को दीपावली से पहले एरियर्स राशि की पांचवीं किश्त का भुगतान किया जा रहा है। जिसका इंतजार प्रदेश के लाखों कर्मचारी कर रहे थे।