शादी के जश्न ने फैलाई महामारी, पूरा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित… साढ़े 3 हजार लोग घरों में कैद
पंकज दाउद @ बीजापुर। यहां से पंद्रह किमी दूर नैशनल हाईवे पर स्थित नैमेड़ गांव में थोक में कोरोना मरीज पाए जाने पर समूचे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और इससे करीब साढ़े तीन हजार लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस गांव में चार शादियां हुईं और भीड़भाड़ के साथ जश्न भी मना। हालात ये हो गए कि यहां करीब 80 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए। प्रशसन ने सख्ती दिखाते 8 से 21 मई तक समूचे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया।
Read More:
लॉकडाउन में घर तक पहुंचेगी शराब, 10 मई से शुरू होगी होम डिलीवरी… मंत्री कवासी लखमा ने बताई ये वजह https://t.co/TkL6ZsFZ2h
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2021
इधर, जिला मुख्यालय में भी कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। इनमें टीचर्स कालोनी, पीडब्ल्यू कालोनी, राउतपारा के कुछ हिस्से, सिंचाई कालोनी, वार्ड क्रमांक 6 के एमएसएफ कार्यालय के सामने, तहसीलपारा के कुछ हिस्से और अटल आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि एमएसएफ आफिस के सामने, पीडब्ल्यूडी कालोनी एवं टीचर्स कालोनी से कंटेनमेंट जोन को हटा लिया गया है। इन्हें 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
राजस्व एवं पुलिस की मदद से पालिका विवाह कार्यक्रमों पर नजर रखी हुई है। बीस लोगों से अधिक होने पर कार्रवाई की जा रही है। धनोरा के पास एक शादी समारोह से टेंट जप्त किया गया था और टेंट वाले पर 15 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया था। बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
Read More:
नक्सलियों पर टूटा कोरोना का कहर! पुलिस का दावा- कई माओवादी लीडर भी संक्रमित… SP ने की ये अपील! https://t.co/JUdT70slna
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2021
सीएमओ पवन मेेरिया ने बताया कि शनिवार को बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा इलाके से 13 मजदूर आए थे। इनकी जांच की गई। सभी निगेटिव पाए गए। ठेकेदार के पास अनुमति थी और उन्हें छोड़ दिया गया।