DA Hike : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान… 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केन्द्र सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है।
सरकार के इस फैसले के साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। बताया गया है कि 1 जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए लागू होगा। इसी तरह, केंद्र सरकार ने पेंशनर्स की महंगाई राहत में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।
बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है।
Read More :-
बारिश अलर्ट : आज जरा संभल कर रहें, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… इन जिलों के लिए अलर्ट जारीhttps://t.co/ektuJbIlIl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 23, 2023
मोदी सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है।
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सरकार के खजाने पर 12,815.60 करोड़ रुपये सालाना का बोझ आएगा। बता दें कि पिछली छमाही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था।
Read More :-
पत्नी अपने पति से हमेशा छिपाकर रखती है ये 3 बातें… सीने में दफन रहते हैं कई राज, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति !https://t.co/9MyzQxHZix
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 24, 2023
सरकार के ताजा फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा। अगर केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25500 रुपये प्रतिमाह है तो उसे बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ते के तौर पर 10,710 रुपये मिलेंगे।