हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी… सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल अरूण उईके ने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद जवान सकते में आ गए।
मृतक हेड कांस्टेबल धमतरी जिले के सिहावा का रहने वाला था और कोहकामेटा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। गुरूवार को उसने अज्ञात कारणों से यह खौफनाक मदम उठा लिया।
बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल अरूण उईके गुरूवार की सुबह के बैरक में मौजूद था। इसी बीच उसने एकांत में जाकर अपने सर्विस रॉयफल से खुद को गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनते ही साथी जवान मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने जमीन पर लहुलूहान हालत में अरूण उईके को पड़ा देखा। आनन-फानन में जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच का आदेश दे दिया हैं। फिलहाल जवान ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।