छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में बारिश अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। बस्तर संभाग के कई जिले बाढ़ के हालात से अभी ठीक से उबरे भी नहीं थे और फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है।
इधर, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 10 जिलों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बताया जाता है कि उत्तर ओडिशा के आसपास मजबूत सिस्टम बनने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी है। वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली (गाज) भी गिरने का अंदेशा है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक, एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा उत्तर ओडिशा तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से 23 जुलाई को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
राज्य नियंत्रण कक्ष के मुताबिक एक जून 2022 से 22 जुलाई तक राज्य में 459.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है, जो बीते सालों की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है। इस बार अब तक कई जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा व उससे लगे हुए जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’
प्रदेश के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर व उससे लगे जिलों के लिए मौसम विभाग ने ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। इन जगहों पर मध्य से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ आकशीय बिजली गिरने की संभावना है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।