Honorarium Hike, Shiksha mitra Honorarium Hike : कर्मचारी शिक्षामित्र को जल्द ही बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिल सकता है। उनके मानदेय में डेढ़ गुना तक की वृद्धि की तैयारी की जा रही है। शिक्षामित्र की मानदेय को बढ़ाकर ₹15000 किया जा सकता है।
2017 में उनके मानदेय में वृद्धि की गई
बता दे की वर्तमान में उन्हें 10000 का लाभ दिया जा रहा है। जल्दी विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके लिए समिति गठित की गई है।
समिति द्वारा मानदेय 15000 रुपए करने पर सहमति दे दी गई है। इससे पहले 2017 में उनके मानदेय में वृद्धि की गई थी।
शिक्षा मित्र कर्मचारियों को बेहद लाभ
ऐसे में उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र कर्मचारियों को बेहद लाभ मिलेगा। काफी समय से शिक्षामित्र कर्मचारी मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में हाईकोर्ट भी पहुंचे थे। जहां हाईकोर्ट ने 12 जनवरी को अपने आदेश में कहा था कि शिक्षामित्र का मानदेय काफी कम है। सरकार 3 महीने के अंदर उन्हें सम्मानजनक मानदेय का लाभ देने पर विचार करें।
शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में समिति का गठन
सरकार द्वारा उच्च स्तरीय समितिका गठन किया गया था। कोर्ट के आदेश से पहले 13 सितंबर को ही शिक्षामित्र की समस्या के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जा चुका है। यह समिति द्वारा अब मानदेय वृद्धि को मंजूरी दे दी गई है।
142000 से अधिक शिक्षामित्र का वेतन बढ़ेगा
माना जा रहा है कि जल्द ही शासन से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए आदेश जारी किए जाएंगे। समिति द्वारा मानदेय बढ़ाने पर सहमति जताई गई है। उच्च स्तर पर भी वार्ता शुरू हो गई है।
यदि मानदेय में वृद्धि होती है तो उत्तर प्रदेश के 142000 से अधिक शिक्षामित्र का वेतन बढ़ेगा। इसके साथ ही उनके वेतन में ₹5000 से अधिक का इजाफा देखा जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।