IAS सस्पेंड : मनी लांड्रिंग केस में फंसे IAS समीर विश्नोई सस्पेंड, राज्य सरकार ने की कार्रवाई
रायपुर खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मनी लांड्रिंग के केस में जेल में बंद IAS समीर विश्नोई को निलंबित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी IAS अफसरों की सिविल लिस्ट में यह अपडेट किया गया है। राज्य सरकार ने आईएएस विश्नोई को 27 अक्टूबर 2022 को ही सस्पेंड कर दिया था।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई स्थानों पर छापे मारे थे। इसके बाद ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को 13 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं।
ईडी ने आईएएस विश्नोई को 14 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
ईडी ने कोर्ट में जानकारी दी थी कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। वहीं 47 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया था।