वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन, CM भूपेश बघेल ने जताया शोक
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का बुधवार की दोपहर निधन हो गया। 82 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांसें लीं।
वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर कई बड़े अखबारों में बतौर संपादक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके निधन से प्रदेश के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौेड़ गई है।
बता दें कि रमेश नैयर देश-प्रदेश में अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकारों में से एक थे। उन्हें प्लानमेन मीडिया हाउस ने ‘रत्न-छत्तीस’ के गौरव से भी सम्मानित किया था।
स्व. नैयर ने देशबंधु, युगधर्म, एमपी क्रॉनिकल, लोक स्वर, ट्रिब्यून, संडे ऑब्जर्वर और दैनिक भास्कर जैसे संस्थानों में लंबे समय तक पत्रकारिता की।
10 फरवरी सन 1940 को गुजरात के कुंजाह ( वर्तमान में पाकिस्तान ) में जन्म लेने वाले रमेश नैयर अपनी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पूरे देश में एक मिसाल माने जाते थे।
CM ने शोक व्यक्त किया
वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने स्व. नैयर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
छत्तीसगढ़ के गौरव व देश के प्रतिष्ठित पत्रकार, स्वर्गीय रमेश नैयर जी का निधन दुखद है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में यह अपूरणीय क्षति है।
मुझे उनसे लगातार मार्ग निर्देशन मिलता रहा।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 2, 2022
सीएम बघेल ने कहा है कि स्व. नैयर ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किए हैं। वे अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नयी पीढ़ी के पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |