बीजापुर @ खबर बस्तर। भोपालपटनम रेंज में तारूड़ और फारेस्ट बेरियर के बीच गश्त पर निकले वनकर्मिंयों ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे एक महिन्द्रा पिक अप वाहन से 38 हजार की लकड़ी बरामद की। ये इमारती लकड़ी तेलंगाना ले जाई जा रही थी।
एसडीओ फारेस्ट अशोक पटेल ने बताया कि रेंजर कोटेश्वर राव चापड़ी रात में गश्त पर थे, तभी तारलागुड़ा रोड में तारूड़ के पास एक पिक अप को भोपालपटनम की ओर से आते देखा गया और उसे रोका गया। तलाशी लेने पर इसमें 70 इमारती लकड़िया पाई गईं।
वाहन में चौखट व दरवाजे के फ्रेम बनाने के लिए ले जाया जा रहा था। जब्त लकड़ी की कीमत करीब 38 हजार रूपए आंकी गई है। एसडीओ अशोक पटेल ने बताया कि वन कर्मियों ने 0.5 घनमीटर लकड़ी को बरामद कर लिया। पिक अप वाहन को भी डिपो लाया गया।
बताया गया है कि चित्तूर जिला मुलगू तेलंगाना निवासी आरोपी नुकल वेंकटेश्वर ही वाहन मालिक है और वही लकड़ी की तस्करी कर रहा था। वाहन राजसात की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में रेंजर कोटेश्वर राव चापड़ी के साथ एटी शैलेष व चौकीदार मौजूद थे।