CG Election 2023: मुख्यमंत्री की दौड़ में ये 5 नेता हैं आगे, जानिए कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का अगला CM!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Election 2023: मुख्यमंत्री की दौड़ में ये 5 नेता हैं आगे, जानिए कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का अगला CM!

रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। राज्य के अंदर दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी।

निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में पहले चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया 7 नवंबर 2023 को पूरी करवाई गई। वहीं चुनाव की दूसरी प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 को पूरी हुई।

मतदान के बाद अब छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने की बात राजनीतिक पंडित कर रहे हैं।

अब छत्तीसगढ़ के अंदर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां दावा कर रही हैं कि इस बार उनकी सरकार बनेगी।

कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार भूपेश सरकार के कामों पर जनता ने भरोसा किया है और उनकी सत्ता में दोबारा वापसी होगी। वहीं भाजपा ने दावा किया है कि इस बार छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होगा और बीजेपी की सरकार ही आएगी।

छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनती है यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा लेकिन अब लोगों में इस बात की जिज्ञासा है कि प्रदेश का अगला मुखिया कौन होगा।

छत्तीसगढ़ के अगले सीएम (CM) की बात करें तो इस पद के लिए बीजेपी ने अभी तक चेहरा घोषित नहीं किया है। पार्टी ने संगठन के नाम पर सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा है।

अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतती है तो बीजेपी की ओर से छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए दावेदार के तौर पर पांच नेताओं के नाम शामिल हैं। इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ के सीएम के रूप में शपथ लेगा अगर बीजेपी चुनाव जीतती है।

  • अरुण साव

बीजेपी की ओर से सीएम के प्रमुख दावेदारों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sav) का नाम शामिल है। अरुण साव बिलासपुर संसदीय सीट से सांसद हैं उन्हें लोरमी विधानसभा से इस बार चुनाव लड़वाया गया है।

ओबीसी वर्ग की ओर से इन्हें खड़ा किया गया है। बीजेपी चुनाव जीतती है तो साव पार्टी की ओर से यह बहुत बड़ा चेहरा हो सकते हैं।

  • ओपी चौधरी

दूसरे नंबर पर रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ओपी चौधरी (OP Chaudhary) का नाम सीएम पद के लिए सिलेक्ट किया जा सकता है। क्योंकि इन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित आईएएस (IAS) की नौकरी को छोड़कर राजनीति में कदम रखा।

इनको लेकर तो अमित शाह (Amit Shah) भी बड़ा बयान दे चुके हैं। शाह ने कहा था कि अगर आप ओपी चौधरी को विधायक बना उन्हें दो बड़ा आदमी मैं बना दूंगा।

  • विजय बघेल

वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी की ओर से सीएम पद के लिए दावेदार विजय बघेल (Vijay Baghel) हो सकते हैं। सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले विजय बघेल की भी किस्मत चमक सकती है।

  • डॉ रमन सिंह

सीएम के दावेदारों में चौथे नंबर पर सीएम पूर्व रमन सिंह (Dr Raman Singh) का नाम भी शामिल है। सूबे के तीन बार मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह पर भी बीजेपी एक बार फिर भरोसा दिखा सकती है।

  • नारायण चंदेल

मुख्यमंत्री के 5वें दावेदार के तौर पर नारायण चंदेल (Narayan Chandel) का नाम सामने आ रहा है। वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा चुके हैं।

आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻

 
  • Trending News पढ़ने यहां क्लिक करें।
  • अवकाश न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें
  • कर्मचारी समाचार के लिए यहां क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • Govt Jobs के लिए यहां क्लिक करें
  • सरकारी योजना की खबरें यहां से पढ़ें।
  • khabar Bastar की खबरें यहां क्लिक करें।
  • दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
    हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Channel Join Now

    Leave a comment