दंतेवाड़ा में कोटवार की हत्या, घर से बाहर निकाल कर रेत दिया गला… नक्सली वारदात की आशंका!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कोटवार की गला रेतकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। इस वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गुड़से ग्राम के कलारपारा में रहने वाले लखमा मरकाम (40 वर्ष) की बीती रात हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात अज्ञात हमलावार कोटवार लखमा मरकाम के घर पहुंचे और घर से बाहर निकालकर उसे मार डाला।
घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह हत्या नक्सलियों ने की है या फिर किसी और ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
दंतेवाड़ा एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात ग्राम गुड़से के लखमा मरकाम की हत्या हुई है। वह गांव में कोटवार का काम करता था। धारदार हथियार से गला रेत कर कोटवार की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व फोर्स के जवान पहुंच गए हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |