चलती ट्रक में लगी भीषण आग, गाड़ी जलकर खाक… कोंडागांव के पास नेशनल हाइवे-30 पर हादसा, देखिए Video
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के काेंडागांव के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगी। नेशनल हाइवे-30 पर हुआ हादसा।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नेशनल हाइवे क्रमांक 30 पर सिंघनपुर के पास एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगने का कारण अज्ञात है।
बताया जा रहा है कि ट्रक के पिछले चक्के में पहले आग लगी। कुछ ही देर में आग की लपटें पूरे ट्रक में फैल गई। ट्रक में यूरिया खाद से भरा हुआ था। ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी।
गाड़ी में आग लगते देखकर चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। ड्राइवर और हेल्पर ने आस-पास के लोगों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तक तक गाड़ी का बड़ा हिस्सा आगजनी की चपेट में आ चुका था।
देखिए Video