मंंत्री कवासी लखमा की अचानक बिगड़ी तबीयत, दौरा छोड़कर रायपुर हुए रवाना
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें अपना दौरा बीच में ही छोड़कर रायपुर रवाना होना पड़ा।
बता दें कि शुक्रवार को कोंडागांव में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई, जिसमें शिरकत करने लखमा पहुंचे थे।
मंत्री कवासी लखमा दोपहर को बविप्रा की बैठक में शामिल हुए लेकिन करीब एक घंटे बाद ही उन्हें बुखार, दस्त व धड़कन तेज होने की शिकायत होने लगी, जिसके बाद वे बैठक छोड़कर सर्किट हॉउस चले गए।
डॉक्टरों की टीम ने विश्राम गृह में लखमा की जाँच की। धड़कन तेज होने की शिकायत के बाद उनका ईसीजी किया गया, जिसकी रिपोर्ट में दिल की धड़कन सामान्य से अधिक बताए जाने पर चिकित्सकोें ने उनका इलाज किया।
कोंडागांव के सर्किट हॉउस में 3 घंटा विश्राम करने के बाद शाम साढ़े 6 बजे सड़क मार्ग से कवासी लखमा रायपुर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ मेडिकल टीम भी राजधानी गई है।
प्रारंभिक जांच में मेडिकल टीम ने काम की अधिकता व थकान को भी मंत्री के स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण बताया है।
बता दें कि कवासी लखमा गुरुवार को दिन भर संसद की लोक लेखा समिति के साथ बस्तर के दौरे पर थे। शुक्रवार को कोंडागांव में बविप्रा की बैठक के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात के बाद रात्रि विश्राम का उनका कार्यक्रम था।
मंत्री कवासी लखमा शनिवार को धमतरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। वहीं रात्रि विश्राम के बाद रविवार को उन्हें रायपुर जाना था। लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों के चलते उन्हें बीच में ही अपना दौरा रद्द कर राजधानी लौटना पड़ा।