कांग्रेसियों के धरने में चोरों का धावा : इधर, नारा लाते रहे कांग्रेसी, उधर, कई नेताओं का मोबाइल-पर्स हुआ गायब… कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के जेब से 50 हजार पार!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महंगाई के विरोध में सड़क पर हल्ला बोल रहे कई काग्रेसी नेता चोरों का निशाना बन गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने कई नेताओं की जेब पर हाथ साफ दिया।
बताया जा रहा है कि कई नेताओं के सामान भीड़ में इधर-उधर हो गए। कुछ नेताओं के साथ हुई घटना से साफ पता चलता है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ में चोर भी घुसपैठ कर बैठे थे। मौका पाकर नेताओं की जेब से कीमती चीजें इन बदमाशों ने पार कर दी।
दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में शुक्रवार को आयोजित धरना कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। देश में बढ़ती महंगाई खाद्य पदार्थों पर लगे जीएसटी, अग्निपथ योजना का विरोध करने प्रदेश भर से कांग्रेसी कार्यकर्ता राजधानी में जमा हुए थे।
धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम खत्म हुआ तो बहुत से नेताओं के बीच खलबली मच गई। किसी का मोबाइल नहीं मिल रहा था तो किसी के महंगे ब्रांडेड जूते गायब थे। मौके का फाइदा उठाकर चोर ये सब सामान गायब कर चुके थे।
नगदी भी पार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा की जेब से किसी ने 50 हजार रूपए पार कर दिए। बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे उधोराम वर्मा को पता ही नहीं चला कि कब उनकी जेब काट ली गई। घटना के बाद उधोराम वर्मा ने पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के विधायक, मंत्री और प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेता पहुंचे हुए थे। इनमें से कईयों को सुरक्षा भी प्राप्त है।
वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात थे। इसके बावजूद तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर अपने काम को अंजाम देने में कामयाब रहे।