सुकमा में नक्सली उत्पातः अंदरूनी गांव में सामान बेचने गए 3 लोगों को बेदम पीटा… एक की मौत, 2 घायल
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है।
जिले के नक्सल प्रभावित पालामड़गु गाँव में सामान बेचने पहुंचे 3 फुटकर व्यापारियों की नक्सलियों ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई है।
नक्सलियों द्वारा की गई मारपीट में घायल दो व्यापारियों को दोरनापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना पोलमपल्ली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, दोरनापाल से तीन व्यापारी पालामड़गु इलाक़े में बाइक पर किराना व अन्य सामग्री लेकर व्यापार करने पहुँचे थे। इसी दौरान पालामड़गु के कुमापारा में ग्रामीण वेशभूषा में मौजूद नक्सलियों ने इन लोगों की बाइक को रोक लिया।
माओवादियों ने बाइक पर सामान बेचने पहुंचे फुटकर व्यापारी प्रधान सुनानी, गोपाल बघेल व प्रदीप बघेल को पुलिस को सामान पहुँचाने के नाम पर बुरी तरह डंडे, लाठियों से पिटाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन लोगों की बाइक को भी आग लगा दी और पैसे व सामान भी लूट लिए। मारपीट के बाद तीनों लोग पैदल ही दोरनापाल लौट रहे थे इसी बीच रास्ते में ही प्रदीप बघेल की मौत हो गई।
नक्सलियों द्वारा की गई मारपीट की घटना में घायल दो लोगों को दोरनापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि डॉक्टरों ने प्रदीप बघेल को मृत घोषित कर दिया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |