#नक्सलियों ने #ट्रेन को #निशाना बनाने #रची थी ये #साजिश, लोको #पायलट ने #दूर से देखा #खतरा और…
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बस्तर में सुरक्षा बल के लगातार बढ़ते दबाव और घटते जनाधार से बौखलाए नक्सली लगातार छोटी-बड़ी वारदातों को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्शाने की कोशिश में लगे हैं। ऐसी ही एक और नक्सली साजिश का खुलासा हुआ है।
दरअसल, नक्सलियों ने ट्रेन को डिरेल करने के मकसद से रेलवे ट्रेक पर पेड़ गिरा दिया था। इसके अलावा पटरी पर लोहे के बाधक लगा रखे थे। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया।
जानकारी के मुताबिक केके रेललाइन पर भांसी और कमालूर के बीच नक्सलियों ने सुनियोजित तरीके से यह प्लानिंग कर रखी थी। मंगलवार की शाम जैसे ही मालगाड़ी यहां पहुंची लोको पायलट ने दूर से ही पटरी पर पेड़ देख ट्रेन रोक दी।
यह खबर पढ़ें…
पोलिंग बूथ में मधुमक्खियों का हमला, जानिए फिर क्या हुआ!https://t.co/XjKtjuHK0n
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) January 28, 2020
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
बता दें कि इस इलाके में नक्सली दर्जनों बार ट्रेन को डिरेल कर चुके हैं। इस बार भी रेलवे को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने साजिश रची थी पर इसमें वे कामयाब नहीं हो सके।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….