नक्सलियों ने लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में जारी किया प्रेस नोट
के. शंकर @ सुकमा। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना के विरोध में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
नक्सलियों की मध्य रीजनल ब्यूरो प्रवक्ता प्रताप के हवाले से जारी प्रेस नोट में लखीमपुर खीरी घटना की निंदा करते हुए इस मामले की जाँच पर भी सवाल उठाए हैं। नक्सलियों ने किसानों से मुआवज़ा को ठुकराते हुए अपराधियों को सजा मिलते तक संघर्ष करने का आह्वान किया है।
प्रेस नोट में उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने और कृषि क़ानून का समर्थन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का भी जिक्र किया गया है।