पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की युवक की हत्या, शव के पास फेंका पर्चा
सुकमा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। युवक की हत्या के बाद माओवादियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते जनअदालत में सजा देने की बात लिखी है।
जानकारी के मुताबिक घटना सुकमा के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र की है। बड़ेसेट्टी के सिगानपारा के रहने वाले युवक की नक्सलियों ने हत्या की है। मृतक का नाम पोडियम सिंगा बताया जा रहा है।
हत्या करने के बाद युवक का शव गांव के पास मिला है। शव के पास केरलापाल एरिया कमेटी ने पर्चा फेंका है जिसमें युवक को पुलिस का मुखबिर बताते हुए नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस पूरे घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है।
अब #Google #News पर भी उपलब्ध है आपका भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल https://t.co/IeJ1NMeX6P
ताजा #खबरों से #अपडेट रहने के लिए हमें #फॉलों करें…https://t.co/S2Ig6D1pJP
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 6, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….