दंतेवाड़ा में सरपंच पति की हत्या… घर से उठाकर ले गए नक्सली, फिर उतार दिया मौत के घाट
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है। यहां माओवादियों ने एक सरपंच पति की हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कुआकोंडा ब्लाक के अंतर्गत रेवाली ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति को नक्सलियों ने जान से मार दिया है। शनिवार को पटेल पारा में मृतक का शव मिला।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम नक्सलियों ने सरपंच पति भीमा बारसे को घर से अगवा कर लिया था। फिर घर से करीब 4 किमी दूर जंगलों में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या किस वजह से की है, इसका अभी खुलासा नही हो सका है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नक्सलियों की मलांगिर एरिया कमेटी द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।