भानुप्रतापुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, आदर्श आचार संहिता लागू… जानिए कब होगा मतदान
रायपुर/कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के अलावा ओड़िशा, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर 2022 को वोट डाले जाएंगे, वहीं 8 दिसंबर 2022 को मतों की गणना होगी। इस बाबत भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
आपको बता दें कि पिछले महीने ही भानुप्रतापपुर के विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके असामयिक निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई है, जहां उपचुनाव होना है।
आदर्श आचार संहिता लागू
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तारीख की घोषणा के बाद भानुप्रतापपुर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं आगामी 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।