नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में की आगजनी, सिस्टम जलकर खाक
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है।
जानकारी के मुताबिक, एर्राबोर गांव में माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर को नक्सलियों ने निशाना बनाते आगजनी की है।
Read More:
साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक पर जानलेवा हमला, जवान की मौके पर हुई मौत… कुल्हाड़ी से वार कर फरार हुए हमलावर, नक्सली वारदात की आशंका https://t.co/v6QYn5K1YQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2020
बताया गया है कि बीती रात करीब 9 से 10 बजे के बीच नक्सली मौके पर पहुंचे और टॉवर के मशीनरी को आग लगा दी। इस घटना में मोबाइल टॉवर का सिस्टम क्षतिग्रस्त हुआ है।
बता दें कि एनएच-30 पर सुकमा व कोंटा के बीच बसे एर्राबोर बस्ती से कुछ दूरी पर मोबाइल टॉवर स्थापित है। बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली सड़क पर नारे भी लिख कर गए हैं। इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र में मोबाइल सेवा बाधित होने की खबर है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…