#NRC और #नागरिकता_कानून के #विरोध में #नक्सलियों ने #फेंके_पर्चे… कहा, #गुरिल्ला युद्ध को #मोबाइल_युद्ध में #बदलेंगे
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों ने नागरिकता कानून का विरोध करते कहा है कि इससे रीति रिवाज पर असर पड़ेगा और इससे स्थानीय लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ सकता है।
इस आशय के पर्चे माओवादियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने भोपालपटनम क्षेत्र में फेंके हैं।
माओवादियों ने आरोप लगाया है कि इससे कई वर्गों को परेशानी हो सकती है। आदिवासियों को जल जंगल जमीन छोड़ना पड़ सकता है और इस पर लूटेरों का राज हो जाएगा। माओवादियों ने सभी वर्गों से इस कानून का विरोध करने कहा है।
पर्चे में कहा गया है कि नया कानून लाकर केन्द्र की भाजपा सरकार 20 से 30 लाख आदिवासियों को जंगल जमीन से बेदखल करना चाहती है। नक्सलियों ने केन्द्र पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार गरीब जनता का दमन कर रही है और निर्दोशों को मारपीट कर जेल भेज रही है।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
नक्सलियों ने दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना को गरीबों के हक के लिए लड़ने वाले निरूपित करते कहा है कि अब गुरिल्ला युद्ध को मोबाइल युद्ध में बदल डालेंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….