पास्टर की हत्या की नक्सलियों ने ली जिम्मेदारी, पर्चे में लगाया ये आरोप !
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते दिनों एक पास्टर की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में नक्सलियों ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
मद्देड़ नक्सली एरिया कमेटी के हवाले से जारी पर्चे में माओवादियों ने पास्टर यालम शंकर की हत्या करने की बात कबूली है। नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक पर पुलिस की मुखबिरी में शामिल होने का आरोप लगाया है।
नक्सलियों द्वारा जारी पर्चे कहा गया है कि अंगमपल्ली गांव का यालम शंकर साल 2019 से ही पुलिस का मुखबिर बनकर संगठन के खिलाफ काम कर रहा था। यालम शंकर नक्सली गतिविधि की जानकारी मद्देड टीआई और बीजापुर एसपी को दिया करता था।
पर्चे में लिखा है कि मृतक यालम शंकर को नक्सली विरोधी काम करने के कारण मौत की सजा दी गई है। वह मुखबिर होने के साथ ही ग्रामीणों को धमकी भी देता था। संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते पीएलजीए द्वारा यालम शंकर की हत्या की गई है।