सुकमा के स्टार सहदेव का नया गाना वायरल…लोगों की जुबां पर चढ़ रहा ‘हम तुम प्यार में डूबे… डूबे रे’
सुकमा @ खबर बस्तर। ‘बचपन का प्यार’ गाने से रातों रात पॉपुलर हुए सुकमा के वायरल बॉय सहदेव दिरदो की लोकप्रियता इन दिनों चरम पर है। सोशल मीडिया के साथ ही मेन स्ट्रीम मीडिया में भी वह छाया हुआ है।
Read More:
‘वायरल ब्वॉय’ सहदेव को Indian Idol से आया फोन… सिंगिंग रियालिटी शो में दिखेगा बस्तर का टैलेंट! https://t.co/PkBkEJE9Io
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 29, 2021
इसी बीच सहदेव का एक नया गाना सामने आया है, जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है। ‘हम तुम प्यार में डूबे’ गाने का वीडियो भी अब वायरल होने लगा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
चंद दिनों में ही सहदेव की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है और इसी का नतीजा है कि उसके इस नए गाने पर भी लोगों का खूब प्यार बरस रहा है।
Watch Video
‘बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाने से देशभर में वायरल हो चुके सुकमा के सहदेव की शोहरत अब बढ़ने लगी है। बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ वीडियो सॉन्ग शूट करने के बाद अब 12 साल के इस वायरल ब्वॉय को ‘इंडियन आइडल’ शो से भी बुलावा आया है।
खबरों के मुताबिक, देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव से संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन टीम की ओर से फोन कर सहदेव को शो में शामिल होने का न्योता दिया गया है। अगर सब कुछ सही रहा तो आगामी दिनों में बस्तर की यह प्रतिभा इंडियन आइडल में नजर आ सकती है।
Read More:
सहदेव की पढ़ाई और म्यूजिक ट्रेनिंग का खर्च उठाएंगे बॉलीवुड सिंगर बादशाह… वायरल ब्वॉय का गाना सुनकर CM भूपेश बोले- वाह! https://t.co/74cnEBrUM8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 28, 2021
बता दें कि सहदेव अब देश भर में चर्चित है और उसका गाया गाना ‘बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग पर चल रहा है। इस गाने पर कई मीम्स बन रहे हैं तो कई सेलिब्रिटी रील्स भी शेयर कर रहे हैं।
इसी बीच फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल और बबीता जी का एक फनी वीडियो सामने आया है। जिसमें वे सहदेव के गाने पर थिरकते दिख रहे हैं। इस वीडियो में बबीता और जेठा के प्यार को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।