टेकलगुड़ा मुठभेड़: 23 हार्डकोर नक्सलियों की हुई पहचान, NIA ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट… एनकाउंटर में 22 जवानों की हुई थी शहादत
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा में करीब डेढ़ साल पहले हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल 23 खूंखार माओवादियों की पहचान NIA द्वारा की गई है।
इस मामले में NIA ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। एनकाउंटर में शामिल 23 माओवादियों में 1 नक्सली आंध्र प्रदेश, 5 तेलंगाना और 17 नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के हैं।
बताया जा रहा है कि इनमें से कई नक्सलियों पर छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य में लाखों रुपए का इनाम भी घोषित है।
बता दें कि टेकलगुड़ा मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई थी वहीं 35 से ज्यादा घायल हुए थे। नक्सलियों ने अपने TCOC के दौरान वारदात को अंजाम दिया था।
21 दिसंबर 2022 को NIA ने जगदलपुर स्थित NIA की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की है।
एनआईए ने जांच में पाया कि 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा में हुई इस मुठभेड़ में करीब 350 से 400 नक्सली शामिल थे। इनमें माओवादियों के बड़े कैडर्स के लीडर भी मौजूद थे।
एनकाउंटर में नक्सलियों ने जवानों पर भारी मात्रा में BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागा था। वहीं मुठभेड़ के बाद DRG, CRPF, कोबरा बटालियन के जवानों से हथियार भी लूट कर ले गए थे।
नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के एक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण किया था। जवान के पास से भी हथियार लूट लिए थे। बाद में माओवादियों द्वारा अपहृत जवान को रिहा कर दिया था।
NIA द्वारा कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट पेश के मुताबिक, मुठभेड़ में बस्तर के खूंखार माओवादी DKSZC (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) हिड़मा और सुजाता भी शामिल थे। वहीं कई सेंट्रल कमेटी के मेंबर इस मुठभेड़ में मौजूद थे।
इन माओवादियों पर 25 लाख से लेकर 40 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित है। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए थे। 5 नक्सली घायल हो गए थे, इलाज के बाद 3 नक्सलियों की मौत हो गई थी। इस घटना में कुल 7 नक्सली मारे गए थे।
इन नक्सलियों की हुई पहचान
मड़काम रमा, सुकमा छत्तीसगढ़
नब्बाला केशव राव , आंध्र प्रदेश
मुपल्ला लक्ष्मण राव, तेलंगाना
कट्टम सुदर्शन, तेलंगाना
मल्लोजुल वेणुगोपाल राव, तेलंगाना
सुजाता, तेलंगाना
हिड़मा, छत्तीसगढ़
सागर, तेलंगाना
नागेश, छत्तीसगढ़
मदन्ना, छत्तीसगढ़
ताती कमलेश, छत्तीसगढ़
जगदीश कुहरामी, छ्त्तीसगढ़
राहुल तेलम, छ्त्तीसगढ़
वेल्ला, छ्त्तीसगढ़
देवा, छत्तीसगढ़
रघु रेड्डी, तेलंगाना
निर्मला, तेलंगाना
पवन हेमला, छ्त्तीसगढ़
जोगा मांडवी, छत्तीसगढ़
सितू मड़कम, छत्तीसगढ़
राजे, छत्तीसगढ़
झितरु ओयामी, छत्तीसगढ़
जोगी हेमला, छत्तीसगढ़