दो अधीक्षकों को नोटिस जारी, आश्रम-छात्रावासों की व्यवस्था सुधारने कलेक्टर ने दिए निर्देश
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कुआकोंडा में ब्लॉक स्तर की बैठक लेकर किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पूर्व में लिए बैठक में दिए गए निर्देश में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पटवारियों से बी1 का वाचन के संबंध में जानकारी लेते हुए समय से बी1 का वाचन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में प्रकरणों को पूर्ण करें कोई भी प्रकरण लंबित न हो।
कलेक्टर ने सुपोषण केंद्रों को सुचारू रूप से संचालन करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि आश्रम छात्रावासों में बच्चों को पौष्टिक आहार दें। आश्रम छात्रावासों में बच्चों को घर जैसा परिवेश दें।
कलेक्टर नंदनवार ने आश्रमों में साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित रखने, स्वास्थ्य पंजी संधारण करने निर्देश दिए और साथ ही किचन गार्डन तैयार करने की बात कही। बैठक में 2 अधीक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Read More :-
सस्पेंड : कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-1 को किया निलंबित… साहब के चेंबर में ताला लगाना पड़ा भारी, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई@DantewadaDist
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 19, 2022
उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए वर्षों से लंबित कार्यों में प्रगति लाने को कहा। गोबर खरीदी से संबंधित जानकारी लेते हुए गौठानो में गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कंपोस्ट बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सचिवों से गौठानों में पशुओं के लिए समुचित मात्रा में चारे की प्रबंध करने के लिए पशुपालकों एवं किसानों के द्वारा पैरादान करने की भी बात कही। कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसानों को लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है।
इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर वहां के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। किसान क्रेडिट कार्ड, धान के बदले अन्य फसल लेने, फलदार वृक्ष लगाने, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने प्रोत्साहित करें।