सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मौके से एक नक्सली का शव बरामद… 2 से 3 नक्सलियों के घायल होने का दावा
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है, वहीं 2 से 3 नक्सलियों को गोली लगने की खबर है।
घटना की पुष्टि सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के मुलेर इलाके में शुक्रवार की शाम पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली का शव बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि डीआरजी व सीआरपीएफ की ज्वाइंट पार्टी फुलबगड़ी इलाके के जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान मुलेर इलाके के जंगलों में पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सली हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
बताया जा रहा है कि केरलापाल एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। मौके से मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। इस एनकाउंटर में कुछ अन्य नक्सलियों को गोली लगने का दावा पुलिस कर रही है।
एसपी सुनील शर्मा का बाइट…