छुट्टी ब्रेकिंग: रविवार की छुट्टी रद्द, सभी शिक्षकों को स्कूल आने के निर्देश जारी, जानिए क्या है वजह!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को रविवार की छुट्टी नहीं मिलेगी। अब शिक्षकों को रविवार के दिन भी स्कूल आना होगा।
आपको बता दें कि रविवार को छुट्टी के दिन सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इस आशय का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना कार्यालय ने जारी किया है।
1 अक्टूबर 2023 को रविवार की छुट्टी है। लेकिन इस दिन भी शिक्षकों को अवकाश नहीं मिलेगा। छुट्टी के दिन भी शिक्षकों को स्कूल आने का फरमान स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है।
क्यों लिया गया निर्णय
यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि 1 अक्टूबर 2023 को स्कूलों में सफाई अभियान चलाया जा सके। इस अभियान में शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
Read More:
GK Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है? दम है तो जवाब दो !https://t.co/xe7TK8hSfX
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 28, 2023
जानिए क्या है आदेश में
विभाग द्वारा जारी आदेश में सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार नई दिल्ली का हवाला देते हुए कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2023 को समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्कूल आकर शाला परिसर एवं आसपास की सफाई जनभागीदारी एवं जनसहयोग से किया जाना है।
इधर, स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश का शिक्षक संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच और शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ संगठन ने केंद्र सरकार के उक्त आदेश का कड़ा विरोध किया है।
Read More:
CBSE sholarship: बेटियों को मिलेगी हर महीने स्कॉलरशिप, ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी डिटेलhttps://t.co/rZWT6PvgiT
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 23, 2023
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू समेत अन्य पदाधिकारियों ने उक्त आदेश का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि रविवार को छुट्टी के दिन इस कार्यक्रम को करने के बजाय शनिवार को भी किया जा सकता था।
संगठन ने कहा है कि सरकार को शिक्षकों की सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है। शिक्षकों एवं बच्चों को दिए जाने वाले छुट्टी से कोई मतलब नहीं है।
शिक्षकों को अर्जित अवकाश भी कम
शिक्षक संगठनों ने सवाल उठाते कहा कि शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारियों को 2 महीने यानि पूरे 60 दिनों का अर्जित अवकाश दिया जाता है, लेकिन शिक्षा विभाग में शिक्षकों को सिर्फ 10 दिनों का ही अर्जित अवकाश दिया जाता है।
इस प्रकार सरकार द्वारा सरकारी आदेश के नाम पर बेवजह शिक्षकों को प्रताड़ित एवं परेशान किया जा रहा है जो किसी भी सूरत में उचित नहीं है।
Read More:
मशहूर एक्टर का सड़क हादसे में निधन, पत्नी गंभीर रूप से घायल, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहरhttps://t.co/hfLjFt9CzG
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 29, 2023
संगठनों का कहना है कि शिक्षकों को सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को ही अवकाश मिलता है। जिसमें वह अपने परिवार को समय देते हैं और घरेलू कार्य करते हैं।
शिक्षकों को शनिवार को भी छुट्टी नहीं दिया जाता, जबकि अन्य विभागों में इस दिन छुट्टी होती है। यह शिक्षकों के साथ अन्याय है।
FAQ:
- क्या छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है?
हां, छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 अक्टूबर 2023 को रविवार के दिन सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी है।
- शिक्षकों को रविवार के दिन स्कूल क्यों आना होगा?
भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार, 1 अक्टूबर 2023 को समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्कूल आकर शाला परिसर एवं आसपास की सफाई जनभागीदारी एवं जनसहयोग से करनी है।
- शिक्षक संगठनों ने इस आदेश का विरोध क्यों किया है?
शिक्षक संगठनों का कहना है कि रविवार को छुट्टी के दिन इस कार्यक्रम को करने के बजाय शनिवार को भी किया जा सकता था।
- क्या शिक्षकों को रविवार के दिन भी वेतन मिलेगा?
हां, शिक्षकों को रविवार के दिन भी वेतन मिलेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।