सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत…. पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार है।
आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुर्दोंडा इलाके में यह सड़क हादसा हुआ, जिसमें अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मनोज आसम (22) अपने दो दोस्तों नागेश पुनेम और सोयाम भीमा के साथ बुधवार की देर रात आवापल्ली से तिम्मापुर की ओर जा रहा था।
इसी बीच मुर्दोंडा गोठान के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने इनकी बाइक को जारदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार तीनों युवक काफी दूर जा गिरे।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक मनोज आसाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य युवकों नागेश पुनेम और सोयाम भीमा को गंभीर चोटें आईं हैं।
इधर, हादसे के बाद आरोपी पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे जवानों ने दोनों घायलों को बीजापुर जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
आवापल्ली थाना प्रभारी राम नरेश गौतम ने बताया कि मृतक मनोज आसम कोंडापल्ली का रहने वाला था। देर रात में हादसा हुआ है इसलिए आरोपी पिकअप चालक को पकड़ा नहीं जा सका।
आसपास के इलाके में उसकी खोजबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।