रायपुर की सड़क पर बिखरे मिले 50-50 के नोट, कोरोना के डर से किसी ने हाथ तक नहीं लगाया… पुलिस ने नोटों को सेनिटाइज कर किया जब्त
रायपुर @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस को लेकर फैली दहशत के बीच रायपुर की सड़क पर नोट बिखरे मिलने से लोग सकते में आ गए। कोरोना फैलने की अफवाह के चलते किसी ने इन नोटों को छुआ तक नहीं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नोटों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला राजधानी के शंकर नगर इलाके का है। रविवार की सुबह सड़क पर 50-50 के नोट पड़े होने से हड़कंप मच गया। बीच सड़क पर नोट मिलने के बाद इससे कोरोना फैलने की आशंका को लेकर लोग दहशत में आ गए। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नोटों को सेनेटाइज कर अपने कब्जे में ले लिया है।
Read More:
शराब दुकान में बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने बरसाई लाठी, फिर हुआ ये… https://t.co/BneS9222aZ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 5, 2020
बताया जा रहा कि सड़क किनारे 50 रुपये के कई नोट बरामद किए गए हैं। फिलहाल, रायपुर की खम्हारडीह पुलिस इस बात की जांच कर रही कि आखिर ये नोट कहां से आए हैं। कहीं इसमें किसी की साजिश तो नहीं है। इस पर भी पुलिस की नजर है।
Read More:
हर शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला…सिर्फ इन सेवाओं की रहेगी छूट https://t.co/foG5Qnl28I
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 6, 2020
पुलिस ने नोटों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है और इलाके का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। बता दें शहर की सड़क पर नोट मिलने की ये दूसरी घटना है। हाल ही में शंकर नगर के अनुपम नगर में भी सड़क किनारे डेढ़ सौ रूपए मिले थे। सड़क पर नोट मिलने की घटनाओं के बाद लोगों में दहशत फैल गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….