तेलंगाना से छिपते-छिपाते पहुंचे 12 लोग, पुलिस ने पकड़ा… क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया
पंकज दाउद @ बीजापुर। तेलंगाना के धरमाराम गांव से बीती रात छिपते छिपाते जिला मुख्यालय आए 12 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। नैमेड़ के रहने वाले इन लोगों को कैका हाॅस्टल में क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
नैमेड़ की फूलमती पोंदी, मनीषा कोड़ियाम, तिरूपति परतागिरी समेत बारह लोग करीब बीस दिन पहले तब तेलंगाना गए थे, जब बस चल रही थी। उन्होंने बताया कि मिर्च तोड़ने के लिए उन्हें 200 रूपए की मजदूरी हर दिन दी जाती थी। यहां काम नहीं होने से उन्हें जाना पड़ा।
Read More:
छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में बढ़ा लॉकडाउनः कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर 5 मई तक कंटेनमेंट जोन… रायपुर‚ जगदलपुर, दंतेवाड़ा‚ सुकमा में 6 मई तक तालाबंदी https://t.co/soETgtLGxv
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 26, 2021
उनके साथ बस्तर जिले के मावलीभाटा के भी सात लोग थे। टीआई शशिकांत भारद्वाज ने उन्हें नाके के पास पकड़ा। इन्हें राजस्व विभाग के सुपूर्द कर दिया गया।
Read More:
थाने में 15 दिनों के लिए लाॅक हो गईं 26 बाइक, कोविड नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई https://t.co/EHvHfrlK9O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 26, 2021
फूलमती पोंदी ने बताया कि मिर्च खेत के मालिक उन्हें शार्ट कट से चिन्नाकोड़ेपाल तक रात में ही छोड़ गए। फिर वे बोलेरो से यहां पहुंचे। अब उन्हें नैमेड़ में संचालित कैका हाॅस्टल के आइसोलेशन सेंटर में भेजा जा रहा है।