Retirement Age Hike, Employees Retirement Age Hike, Employees Retirement Age: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द उन्हें रिटायरमेंट आयु में बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है। रिटायरमेंट आगे बढ़ने का मामला वित्त विभाग के पास पहुंच गया है।
माना जा रहा है कि जल्दी इसकी प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। दरअसल, हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद कार्मिक विभाग ने इस बारे में रिप्रेजेंटेशन को वित्त विभाग को भेजा है।
यह भी पढ़ें:
रिटायरमेंट आगे बढ़ने का मामला
इसके बाद कर्मचारी संगठन की मांग पर रिटायरमेंट आगे बढ़ाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में कर्मचारियों के रिटायरमेंट 58 साल है, जिसे बढ़ाकर 60 साल करने का निर्णय लिया गया है।
क्लास 4 कर्मचारियों के रिटायरमेंट आयु में बढ़ोतरी
ऐसे में राज्य की सरकारी विभाग में चतुर्थ श्रेणी यानी क्लास 4 कर्मचारियों के रिटायरमेंट आयु में बढ़ोतरी की जाएगी।
हाई कोर्ट द्वारा इस मामले में फैसला दिया गया था। जिसके बाद कार्मिक विभाग ने इस मामले में रिप्रेजेंटेशन को वित्त विभाग को भेजा है।
कार्मिक विभाग ने वित्त विभाग को भेजा रिप्रेजेंटेशन
साथ ही सरकार को क्लास 4 एम्पलाई संगठन ने ज्ञापन दिया है। कार्मिक विभाग में वित्त विभाग को कहा है की सेवानिवृत्ति के आयु 58 से 60 साल करने का मामला फाइनेंशियल रूल के तहत आता है। ऐसे में वित्त विभाग को इस पर फैसला लेना चाहिए।
वित्त विभाग से निर्देश प्राप्त होने पर कार्मिक विभाग अगली प्रक्रिया को पूरा करेगी बता दे कि प्रदेश की सरकारी विभागों में एक अवधि से पहले और बात की रिटायरमेंट एज में अंतर होता है।
हिमाचल हाई कोर्ट ने कर्मचारियों के वर्तमान रिटायरमेंट आयु 58 साल की उम्र को बढ़ाकर 60 साल करने का फैसला दे दिया है।
इसे लागू करने पर अभी सरकार के स्तर पर प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। इस मामले में वित्त विभाग के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।
वित्त विभाग से निर्णय प्राप्त होने के बाद हिमाचल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में बढ़ोतरी की जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।