#मतदान से #एक दिन #पहले आश्रम #अधीक्षिका के #सरकारी मकान से #बरामद हुआ #साड़ियों का #जखीरा… #मतदाताओं को #प्रलोभन देने #रखा गया था
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले में कल 31 जनवरी को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है और इससे ठीक पहले साड़ियों का जखीरा बरामद किया गया है। ये साड़ियां आश्रम अधीक्षिका के सरकारी मकान से जब्त की गई है।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
आशंका जताई जा रही है कि साड़ियों को मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए जमा कर रखा गया है। मौके से साड़ियों के 12 बंडल बरामद किए गए हैं। इसमें बड़ी संख्या में साड़ियां है, जिसे पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने बांटने की प्लानिंग थी।
ये खबर पढ़ें…
आदिवासी किशोरियों को मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाने वाला एजेंट गिरफ्तार… बीजापुर पुलिस ने राजनांदगांव से की गिरफ्तारीhttps://t.co/mOpAFTaVuv
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) January 29, 2020
बता दें कि यह पूरा मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के बेड़मा गाँव का है। यहां कुँजामपारा स्थित आश्रम अधीक्षिका के सरकारी मकान से साड़ियां बरामद हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर मीडिया की टीम पहुँची और इस मामले का खुलासा हुआ।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत चुनाव में जमकर साड़ियां बांटी जा रही है। हालांकि, अधीक्षिका के घर में साड़ियां किसने रखवाई है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।
Read More: ‘मेडारम मेले’ में इस बार दिखेगा बड़ा बदलाव, तेलंगाना सरकार ने इस पर लगा दी है पाबंदी !
सूत्रों के मुताबिक साड़ियों का यह जखीरा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी का बताया जा रहा है। सूचना के बाद एसडीएम लिंगराज सिदार मौके की ओर रवाना हो गए हैं।
बता दें कि दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को कटेकल्याण ब्लॉक में मतदान होना है। इससे ठीक पहले साड़ियां मिलना इस बात का इशारा कर रहा है कि वोटर्स को लुभाने प्रत्याशी जमकर खर्च कर रहे हैं।
ये खबर पढ़ें…
CGPSC ने सहायक अभियंता के 89 पदों पर निकाली वैकेंसी | CGPSC Assistant Engineer Recruitment 2020https://t.co/Av8xeIY7Nn
— Jobs Dekho (@jobs_dekho) January 30, 2020
Note: यह एक ब्रेकिंग न्यूज है… खबर की विस्तृत जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी !
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….