जिला पंचायत CEO बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी ने की खुदकुशी… फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक प्रशासनिक अफसर के बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी ने आत्महत्या कर ली है। खुदकुशी का कारण अज्ञात है।
जानकारी के मुताबिक, लालबाग स्थित जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास के बंगले में तैनात होम गार्ड के एक सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पहुंची है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही विस्तृत रिपोर्ट दी जा सकेगी।
बताया जा रहा है कि होमगार्ड का जवान उमेश कुकड़े जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास के सरकारी आवास पर नाइट ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच देर रात अज्ञात कारणों से उसने फांसी लगा ली।
गार्ड रूम में लगाई फांसी
बुधवार की सुबह गार्ड रूम में जवान का शव फंदे पर लटकता पाया गया। जिले के एक आला अफसर के सरकारी निवास में तैनात जवान द्वारा खुदकुशी किए जाने से हड़कंप मच गया है। पुलिस भी इस मामले को लेकर सतर्कता बरत रही है।