दो कर्मचारी बर्खास्त : जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पदस्थ दो सरकारी कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई है। शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर उक्त कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिला पंचायत सीईओ रवि साहू ने ग्राम पंचायत चिन्ना कवाली के रोजगार सहायक रमेश कोर्राम और मिरतुर के सुकमन कडती को एक माह का वेतन देते हुए सेवा समाप्त कर दी है।
महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने पर दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारा ने बताया कि यह कार्रवाई जनपद सीईओ से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर की गई। दोनों रोजगार सहायक मनरेगा योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने में लापरवाही कर रहे थे।
Read More :-
IFS प्रमोशन लिस्ट जारी : वन विभाग के अफसरों को होली से पहले प्रमोशन का तोहफा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेशhttps://t.co/toYEtuXMmg
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 2, 2023
मिरतुर के रोजगार सहायक सुकमन कड़ती बिना किसी पूर्व सूचना के लम्बे समय से अपने कार्यों में अनुपस्थित रहने के कारण सेवा समाप्ति की कारवाई की गई।
चिन्नाकवाली के रोजगार सहायक रमेश कोर्राम पर योजनाओं के क्रियान्वन में लापरवाही के साथ जनपद स्तर पर योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निरंतर अनुपस्थित रहने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण सेवा से पृथक किया गया।
बता दें कि बीजापुर जिले में पिछले 3 माह में इस तरह की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले मुरदण्डा के रोजगार सहायक दुर्गा रत्नम की भी सेवा समाप्त की गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |