छात्र ने की खुदकुशी: आश्रम में फंदे पर लटकता मिला शव, मचा हड़कंप
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र का शव फंदे पर लटका देख हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम में संचालित बालक आश्रम शाला के छात्र मनोज कड़ती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था।
गुरूवार की शाम करीब 4 बजे आश्रम के शयन कक्ष में छात्र का शव फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी अधीक्षक को उस वक्त लगी जब शाम के वक्त वे बच्चों की गिनती कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि टॉवल से फांसी लगाकर छात्र ने खुदकुशी कर ली है। आश्रम अधीक्षक ने घटना की जानकारी आला अफसरों को दी है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर कुआकोंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।