बीजापुर @ खबर बस्तर। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में जिले में अतिशेष एवं बंद पड़े स्कूलों के करीब 350 शिक्षकों को नए स्कूलों में जाना होगा। शिक्षा विभाग द्वारा एक-दो दिन में इनका आर्डर निकलने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक जिले में 269 स्कूल बंद पड़े हैं और इनमें से 233 प्राथमिक एवं 36 पूर्व माध्यमिक शालाएं हैं। जिले में बंद पड़े स्कूलों के शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में पदस्थ किया जा रहा है, वहीं किसी शाला में अतिशेष शिक्षकों को भी भेजने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि जिले में करीब 2100 शिक्षक हैं। अतिशेष उन्हें माना गया है जिनकी संस्था में बाद में पदस्थापना की गई है। बताया गया है कि आवासीय विद्यालयों में चार से पांच नियमित शिक्षकों या शिक्षाकर्मियों को पदस्थ किया जाएगा।
खबर है कि नई पदस्थापना के आदेश मंगलवार या बुधवार को जारी कर दिए जाएंगे। इस खबर से खलबली मची हुई है और अतिशेष के दायरे में आए या फिर बंद स्कूलों के शिक्षकों में वांछित स्कूल नहीं मिलने से निराशा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |